मां काली की आरती का गान उनकी कृपा और आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए किया जाता है। यह नकारात्मक ऊर्जा को दूर कर भक्तों को साहस, शक्ति और सुरक्षा प्रदान करता है।
काली माता की आरती का लाभ (Benefits of Kali Mata Aarti)
सनातन धर्म में मां काली को बुराई पर विजय प्राप्त करने वाली देवी के रूप में पूजा जाता है। जब राक्षसों का संहार करने के लिए मां दुर्गा ने काली रूप धारण किया, तब वे अजेय शक्ति का प्रतीक बनीं। ऐसा माना जाता है कि मां काली की पूजा और आरती करने से जीवन के समस्त कष्ट, दुख और शत्रुओं का नाश होता है, तथा व्यक्ति को आत्मबल और सकारात्मक ऊर्जा प्राप्त होती है।
श्रीकृष्ण वासुदेव मन्त्र (Shree krishnaya vasudevaya Mantra)
काली जी की आरती (Kali ji ki aarti)
अम्बे तू है जगदम्बे काली,
जय दुर्गे खप्पर वाली,
तेरे ही गुण गावें भारती,
ओ मैया हम सब उतारे तेरी आरती।
तेरे भक्त जनो पर माता भीड़ पड़ी है भारी,
दानव दल पर टूट पड़ो माँ,
करके सिंह सवारी।
सौ-सौ सिहों से बलशाली,
अष्ट भुजाओं वाली,
दुष्टों को तू ही ललकारती।।
ओ मैया हम सब उतारे तेरी आरती॥
माँ-बेटे का है इस जग में बड़ा ही निर्मल नाता,
पूत-कपूत सुने है पर ना,
माता सुनी कुमाता।
सब पे करूणा दर्शाने वाली,
अमृत बरसाने वाली,
दुखियों के दुखड़े निवारती।।
ओ मैया हम सब उतारे तेरी आरती॥
नहीं मांगते धन और दौलत, न चांदी न सोना,
हम तो मांगें तेरे चरणों में,
छोटा सा कोना।
सबकी बिगड़ी बनाने वाली,
लाज बचाने वाली,
सतियों के सत को संवारती।।
ओ मैया हम सब उतारे तेरी आरती॥
चरण शरण में खड़े तुम्हारी, ले पूजा की थाली।
वरद हस्त सर पर रख दो माँ,
संकट हरने वाली।
माँ भर दो भक्ति रस प्याली,
अष्ट भुजाओं वाली,
भक्तों के कारज तू ही सारती।।
ओ मैया हम सब उतारे तेरी आरती॥
अम्बे तू है जगदम्बे काली,
जय दुर्गे खप्पर वाली,
तेरे ही गुण गावें भारती,
हो मैया हम सब उतारे तेरी आरती।
अम्बे तू है जगदम्बे काली,
जय दुर्गे खप्पर वाली,
तेरे ही गुण गावें भारती,
हो मैया हम सब उतारे तेरी आरती।
श्री राम रक्षा स्तोत्रम् (Shri Ram Raksha Stotram)
शिव तांडव स्तोत्र (Shiv Tandav Stotra)
श्री राम स्तुति (Shri Ram Stuti)
हनुमान चालीसा (Hanuman Chalisa)
सूर्यदेव आरती (Suryadev Aarti)
श्रीकृष्ण जी की आरती (Shree Krishna ji ki Aarti)